Due to summer, not only the face but also the tanning occurs on the neck, elbows and knees, due to which the skin starts to turn black. Girls use expensive products for the face, but do not pay special attention to this part. Due to this you have to be embarrassed many times. In such a situation, today we will tell you a home recipe, which will remove the blackness of the neck, elbows and knees and also bring glow on the skin.
गर्मियों के कारण सिर्फ चेहरे ही नहीं बल्कि गर्दन, कोहनियों व घुटनों पर भी टैनिंग हो जाती है, जिसके कारण स्किन काली पड़ने लगती है। लड़कियां चेहरे के लिए महंगे प्रोडक्टस यूज करती हैं, लेकिन इस हिस्सों पर खास ध्यान नहीं देती। इसके कारण आपको कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताएंगे, जो गर्दन, कोहनी व घुटनों का कालापन दूर करने के साथ स्किन पर भी ग्लो लाएगा।
#SkinCare